गिरडीह, जून 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-गावां सड़क पर नायकडीह गांव के पास मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में ससुर-दामाद घायल हो गए। ससुर-दामाद बाइक पर सवार थे। ऑटो ने उन दोनों को चपेट में ले लिया जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया। इस संबंध में बताया कि जमुआ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ गांव निवासी सातो हाजरा मंगलवार की रात अपने दामाद पंदनिया गांव निवासी वीरेंद्र हाजरा के साथ बाइक से देवरी के जगई गांव अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी क्रम में नायकडीह गांव के पास ऑटो चालक ने बाइक की टक्कर मारकर वहां से भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...