आगरा, मार्च 1 -- थाना क्षेत्र के गांव गूंदरागंज के निकट राहगीर को बचाने के प्रयास में बाइक गिर गई। दुर्घटना में राहगीर के अलावा बाइक पर सवार अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से दो घायल रेफर कर दिए गए हैं। घटनाक्रम के अनुसार पटियाली के दरियावगंज निवासी चंदन पुत्र आदेश अपनी बहन स्वीटी और मां गीता को बाइक पर बैठा कर एटा से अपने गांव थाना दरियावगंज लौट रहा था। जैसे ही वह पटियाली थाना क्षेत्र के गांव गूदरागंज के निकट पहुंचा, तभी अचानक राहगीर सोनपाल निवासी गंजडुंडवारा बाइक के सामने आ गया। बचाने के प्रयास में राहगीर को टक्कर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। दुर्घटना में राहगीर सोनपाल, बाइक चालक चंदन, उसकी बहन स्वीटी एवं मां गीता घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पटियाली सीएचसी लाय...