गोड्डा, नवम्बर 13 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के देवडांड थाना क्षेत्र के आज्ञा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम अमित हंसदा है , जो पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सतबंधा गांव का रहने वाला है । बताया जा रहा है की घायल व्यक्ति अपने बहन के घर से अपने घर वापस लौट रहा था , इसी बीच बाइक असंतुलित हुई और ये घटना घट गई । आसपास के लोगों के द्वारा घटना को देख तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल को एम्बुलेंस के सहारे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा । सदर अस्पताल में डॉक्टर ने घायल को भर्ती कर उसका उपचार किया । डॉक्टर ने बताया कि घायल के सिर , हाथ , चेहरे के साथ शरीर के अलग अलग हिस्सों में चोट आई है और उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है । घटना की सूचना घरवाल...