बांका, मई 30 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-असरगंज मुख्य पथ पर बदुआ नदी पुल मोड़ के समीप रफ्तार की कहर में गुरुवार को सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक असरगंज स्थित नारायणपुर गांव के विजय कुमार है। बताया कि वह निजी काम से बांका जा रहा था। जहां उक्त जगह सड़क पर गढ्ढे में फंसकर बाइक असंतुलित हो गई। जिससे सड़क किनारे लुढ़क गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंज में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर अजय शर्मा ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...