रांची, अक्टूबर 9 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव स्थित पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की शाम लगभग छह बजे की है। घायल अभिषेक उरांव बेड़ो के टिकराटोली गांव का निवासी है। ग्रामीणों के सहयोग से पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम वैन) ने घायल को बेड़ो सीएचसी पहुंचाया। डॉ विनीता प्रसाद ने उनका प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। बाइक सवार बेड़ो से बारीडीह जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...