पाकुड़, दिसम्बर 20 -- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत - लिट्टीपाड़ा के डुमरहीर गांव के समीप हुई दुर्घटना... लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरहीर गांव के समीप पहाड़ी ढलान में गुरुवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पातरापाड़ा गांव निवासी पिंटू साहा 20 वर्ष रात को पहाड़ से मोटरसाइकिल में लड़की का चौखट लेकर घर लौट रहा था। इसी क्रम में डूमरहीर के समीप मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिर गया जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने लिट्टीपाड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। परिजनों के द्व...