दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका, प्रतिनिधि।जामा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास गुरुवार की देर शाम बाइक ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया। हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय चेतन मरांडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता विनोद भंडारी घायल हो गए। घायल पिता को इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक चेतन मरांडी जरमुंडी के बानोडीह बनवारा गांव का निवासी था। वह अपने पिता के साथ जामा के चिकनिया गांव में रहने वाले रिश्तेदार सचिन मरांडी के घर आया था। देर शाम को पिता पुत्र बाइक से घर लौट रहे थे। चांदनी चौक के पास अचानक साइकिल सवार के सामने आ जाने से बाइक असंतुलित हो गई और साइकिल से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साइकिल सवार बाल-बाल ...