लातेहार, मई 6 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। रांची-मेदनीनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत अहिरपुरवा मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक सचिन कुमार(21) पिता शिव शंकर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। लोगों ने कहा कि युवक अगर हेलमेट पहनाता तो आज उसकी जान बच सकती थी। जानकारी के अनुसार सचिन नेतरहाट के ग्राम करकट का रहने वाला है और अपनी मां को महुआडांड़ में छोड़कर लौट रहा था। सचिन ने हेलमेट नहीं पहनी थी। इस दौरान उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक हाईवा से हो गई और उसके सर में गंभीर चोटे लगी,जिससे उसकी मौत घटनास्थल परी हो गई। घटना में शामिल हाईवा वाहन एक स्थानीय ईंट भट्टा व क्रशर मालिक सिताराम प्रसाद का बताया गया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया...