घाटशिला, जनवरी 29 -- चाकुलिया-माटीहाना मुख्य सड़क पर लोधाशोली गांव के पास मंगलवार की शाम को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से दोनों चाकुलिया से बहरागोड़ा की ओर जा रहे थे। सूचना पाकर चाकुलिया के थाना प्रभारी संतोष कुमार घटनास्थल पहुंचे और दोनों घायलों को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉ संपा मन्ना घोष ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम रेफर कर दिया। मृत महिला के बैग से बरामद बैंक पास बुक से उसकी पहचान बहरागोड़ा प्रखंड के झरिया गांव की संतोषी मुंडा के रूप में हुई। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम जीशू मुंडा है। युवक के पर्स से मिले एक रसीद पर जीशू मुंडा लिखा हुआ है।‌ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया...