गिरडीह, जुलाई 15 -- गांडेय। गांडेय-अहिल्यापुर मुख्य मार्ग स्थित गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया मोड़ के पास मंगलवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में पुजारी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कुंडलवादाह पंचायत के जहानाबाद गांव निवासी 52 वर्षीय जय प्रकाश पांडेय के रुप में की गई है। घटना के बाद गांडेय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जय प्रकाश पांडेय अपनी बाइक से देवघर गए थे और वापस अपने घर आर रहे थे। इस बीच अहिल्यापुर से एक मालवाहक (407) गांडेय की ओर जा रहा था। इसी क्रम में गिरनिया मोड़ के बाइक और मालवाहक वाहन की सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार पुजारी सड़क पर गिर गए। घटना को देखकर तेज बारिश में भी स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और गांडेय पुल...