बोकारो, मई 26 -- बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली मोहनडीह के बीच रविवार सुबह साढ़े छह बजे सड़क हादसे में बाइक सवार पिता 62 वर्षीय महावीर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार पुत्र 22 वर्षीय रामधन मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे सदर अस्पताल के बाद बेहतर इलाज के लिए एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिता पुत्र मनरेगा मजदूर है, जो बाइक से एक साथ मोहनडीह मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन संख्या जेएच10सीडी9247 का चालक धक्का मारकर फरार हो गया। इस सड़क हादसे में महावीर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता के साथ बाइक पर सवार पुत्र जख्मी होकर सड़क पर तड़प रहा था। राहगीरों व पुलिस की मदद से उसे सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।...