जहानाबाद, फरवरी 18 -- एनएच 139 जितन छपरा के समीप हुई घटना पटना से इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे दोनों अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 सैदपुर धावा निवासी वेद प्रकाश की पत्नी 21 वर्षीय नेहा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के परिजन ने बताया कि नेहा कुमारी अपने पति वेद प्रकाश के साथ इलाज कराने के लिए मोटरसाइकिल से पटना गए थे। इलाज कराने के बाद मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। पटना से घर आने के दौरान पटना जिला के रानी तालाब थाना क्षेत्र के एनएच 139 जितन छपरा के समीप और नियंत्रित ट्रक के द्वारा अचानक चकमा दे दिया जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नेहा कुमारी को इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ...