पाकुड़, मई 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपहाड़ी रोड पर रविवार की रात हरिणडांगा हाई स्कूल के समीप एक ट्रक के धक्के से बाईक सवार दो व्यक्ति सहित तीन लोग घायल हो गए। एक घायल की पहचान श्यामनगर निवासी बिट्टू के रूप में हुई है। बाकी अन्य दो घायल घटना के बाद अन्य निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक नंबर डब्ल्यू बी 57 एफ 1109 नो एंट्री खुलने के पहले ही अपनी गति तेज कर पास करने के चक्कर में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वही सड़क जाम कर रहे मोहल्ले वासियों की मांग थी कि नो एंट्री के समय इन गाड़ियों का बेकाबू होना और सड़क पर पूरी तरह से जाम लगाना बहुत खतरनाक है। परिजनों ने नगर क्षेत्र के बाहर ...