लखीसराय, अगस्त 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 किनारे स्थित हृदनबीघा के समीप मुख्य सड़क पर रविवार को हुए हादसे में दो लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों की पहचान बेगूसराय जिला के पसपुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार तथा बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 निवासी संजीव कुमार के 24 वर्षीय पुत्र हरिनारायण कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार दोनों लोग बाइक पर सवार होकर लखीसराय से बड़हिया की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में उक्त स्थल हृदनबीघा के समीप अकस्मात ही सामने आ गए घोड़ा से खुद को बचाने के दौरान असंतुलित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर कर घायल हो गए। दोनो ही घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से बड़हिया रेफ़रल अस्प्ताल लाया गया। जहां बाइक चालक कन्हैया कुमार के नाक में रही गंभीर चोट...