गोपालगंज, नवम्बर 25 -- गोपालगंज। थावे से यादोपुर जाने वाली सड़क पर सोमवार को एक बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा हरबासा गांव के पास हुआ। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान किशोर मांझी के पुत्र अजीत कुमार और दिनेश मांझी के पुत्र बीरू कुमार के रूप में हुई है। दोनों सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...