पाकुड़, नवम्बर 15 -- महेशपुर। कोल माइंस सड़क पर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम को हाईवा के चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ज़ख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के मजडीहा निवासी 28 वर्षीय लूखीराम एवं उसकी पत्नी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी अपने घर से बाइक में सवार होकर शहरग्राम हटिया जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार खाली हाईवा ने बाइक को सामने से जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साथ ही बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...