कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के सेमरहटा गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 24 नवंबर की शाम उसके पिता घूरेलाल किसी काम से पइंसा इलाके के कैमा गांव जा रहे थे। उदिहिन खुर्द स्थित निजी इंटर कॉलेज के समीप बाइक सड़क किनारे खड़ी करके दैनिक क्रिया करने लगे। इस दौरान आए एक दूसरे बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी पीड़ित के पिता का एसआरएन प्रयागराज में इलाज चल रहा है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक की वाहन समेत तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...