सहरसा, नवम्बर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की अहले सुबह बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग पर इस्लामियां हाई स्कूल के स्थित पुल के नीचे गिरे हुए एक बाइक चालक युवक को राहगीरों के द्वारा देखा गया। जिसकी सिर और कान से खून निकल रहा था। इसकी सूचना लोगों ने तत्क्षण पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बलों के साथ थानाध्यक्ष ने पहुंच मामले की जांच पड़ताल करते हुए युवक को देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। तब आनन फानन में थानाध्यक्ष ने तुरंत वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन ने भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच मामले...