गोंडा, मई 5 -- खरगूपुर, संवाददाता। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर 112 एम्बुलेंस ने उसे सीएचसी खरगूपुर पहुंचाया। हिन्दूनगर बाकी के अमवा पुरवा निवासी गुड्डन (18) पुत्र झगरु गौतम रविवार की रात को बाइक से शिवगढ़ गोपालपुर किसी काम से गया था। देर रात को वापस लौटते समय रास्ते में रिहरवा के पुलिया के पास दुर्घटना में घायल हो गया। उधर से गुजरने वालों ने 112 पर फोन किया तो एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल उसे पहुंचाया गया। जहां अधीक्षक डॉ अजय यादव ने गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...