मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- रक्सौल,एक संवाददाता। सोमवार की रात्रि पर्सा ज़िले के पोखरिया-लंगडी सड़कखण्ड पर हुए एक मोटरसाइकल दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान धोबिनी गाँवपालिका-वार्ड5, भीखमपुर निवासी दिनेश पटेल कुर्मी (43) के रूप में हुई है। डीएसपी हरि बहादुर बस्नेत ने बताया कि सोमवार रात पोखरिया नगरपालिका के बसतपुर के नज़दीक एक नेपाली नंबर की मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में मोटरसाइकल चला रहे कुर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत बारा के नौतन स्थित एलएस न्यूरो हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...