गोरखपुर, अगस्त 11 -- बांसगांव। बांसगांव थाना क्षेत्र के बघराई गांव के पास रविवार की रात आठ बजे के आसपास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रात आठ बजे के आसपास दो बाइकों में टक्कर हो गई। एक बाइक को वीरेन्द्र (35) निवासी भकदीपुर चला रहा था और दूसरी बाइक को संदीप पासवान (22) चला रहा था जबकि विपिन मौर्य बैठा हुआ था। बाइक की टक्कर में वीरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। घायल संदीप और विपिन को ग्रामीणों की मदद से बांसगांव सीएचसी पर लाया गया जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। युवक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...