गिरडीह, जुलाई 19 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के देवरी-तिसरी-गावां रोड में डहुआटांड़ गांव के पास शुक्रवार करीब आठ बजे रात में सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें बाइक पर सवार युवक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फुटका गांव के युवक हेमलाल बेसरा 20 की मौके पर मौत हो गई। घटना मे बाइक पर एक अन्य युवक रफाइल मुर्मू ग्राम बुढ़ियासारे समेत डहुआटांड़ गांव के मकसूद अंसारी 30, शहाबुद्दीन अंसारी 28 तथा सहबाज अंसारी 12 घायल हो गये। इस संबंध में बताया कि डहुआटांड़ गांव के पास ग्रामीण अपने घर के पास सड़क के किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी क्रम में देवरी से तिसरी तरफ जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इधर, घटना की सूचना के बाद देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...