लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गांव गलरई के पास बहन को छोड़कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गांव नयागांव निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र महेंद्र अपनी बहन को बाइक पर बैठकर उसकी ससुराल छोड़कर और बरवर में चल रहे मेला देखकर रात 11 बजे घर वापस लौट रहा था। गांव गलरई के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक की पत्नी शारदा देवी ने रो रोकर बताया कि शादी के बाद कोई संतान नहीं थी। कुछ ही दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली है। इ...