बक्सर, जून 13 -- चौसा। एक संवादाता। राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मार्ग स्थित महावीर स्थान के पास गुरुवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच लोगों ने सड़क जाम कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर राजपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के डिहरी पंचायत के खड़गपुरा गांव के रहने वाले हरिद्वार तिवारी के 52 वर्षीय पुत्र जनार्दन तिवारी किसी काम से बाइक से चौसा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान महावीर स्थान के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर उनकी बाइक को रौंदते हुए निकल गई। इस घटना में वे बुरी तरह जख्मी हो गये। लोगों की सहायता से उन्हें तुरंत इलाज के लिए...