बलिया, दिसम्बर 11 -- रेवती/ लालगंज, हिटी। सड़क दुर्घटना में गुरुवार को सेटरिंग कारोबारी की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोकटी थाना क्षेत्र के मुरापट्टी निवासी 55 वर्षीय राजेश शर्मा लालगंज बाजार में मकान की ढलाई के लिए प्रयोग होने वाले सेटरिंग का कारोबार करते थे। गुरुवार को वह रेवती कस्बा में स्थित एक आरा मशीन पर लकड़ी चिरवाने गये थे। लकड़ी के पटरे को एक जुगाड़ गाड़ी पर लादवाकर भेज दिया तथा पीछे से वह खुद बाइक से वापस जा रहे थे। इस दौरान रेवती-बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा और कोलनाला के बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट आकर वह घायल हो गये। राहगीरों और आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी रेवती पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर अ...