बांका, जनवरी 12 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड के खेसर-रामपुर मार्ग में आमाटीकर गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार धोरैया प्रखंड के बाराटीकर निवासी 30 वर्षीय युवक कुमार संदीप बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाकर फुल्लीडुमर पुलिस ने जख्मी युवक को फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया। दुर्घटना में उसका एक पैर टूट गया है। इधर पुलिस ने जख्मी के बाइक एवं डाक पार्सल गाड़ी को जब्त कर लिया है। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक की आमाटिकर गांव के पास डाक पार्सल गाड़ी से टक्कर हो गई। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...