दुमका, अगस्त 19 -- गोपीकांदर। प्रतिनिधि गोविदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क बरसा होटल के समीप दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह घटना सोमवार को हुई। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीकांदर में भर्ती कराया गया। दोनों का प्राथमिक इलाज कराकर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान दुमका माहारो निवासी 55 वर्षीय नयन कुमार दत्ता तथा 56 वर्षीय विष्णु दत्ता के रूप में हुई है। दोनों पल्सर बाइक से सवार होकर बरहेट से वापस दुमका लौट रहे थे कि गोपीकांदर थाना क्षेत्र के बरसा होटल के समीप कोयला लदा हाइवा ने चकमा दे दिया, जिससे हादसे का शिकार हो गए। बाइक नयन कुमार दत्ता चला रहा था, जबकि विष्णु दत्ता पीछे में बैठा हुआ था। दोनों हेलमेट पहना हुए थे। - फोटो-18दुमका-208, कैप्सन- गोपीकांदर में घायल क...