भागलपुर, दिसम्बर 7 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार को थाना क्षेत्र के पैन गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक की पहचान पैन निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। जबकि बाइक चालक, की पहचान सुल्तानगंज निवासी कुनाल कुमार के रूप में हुई। शैलेंद्र पैन गांव के समीप एन-एच 80 पार कर रहे थे। इसी दौरान अकबरनगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी। जिससे शैलेन्द्र कुमार जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक कुनाल को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती क...