बांका, जून 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पत्नी को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर वापस लौट रहे बाइक चालक अमरपुर बांका पथ पर इंग्लिश मोड़ के समीप सामने से आ रही बाइक के धक्के से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। भागलपुर के घायल युवक कन्हाय कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी निशा के डीएलएड की परीक्षा का केंद्र समुखिया मोड़ कॉलेज था। वह सोमवार को पत्नी को परीक्षा दिलाने बाइक से आए तथा केंद्र पर छोड़ कर वापस भागलपुर लौट रहे थे। इंग्लिश मोड़ के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ सुनील कुमार चौधरी ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...