रांची, जून 27 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। रांची-पुरुलिया मार्ग पर सिल्ली के मिजरा के समीप बाइक और ऑटो की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिल्ली पुलिस की मदद से उसे सिल्ली अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सिल्ली थाना अंतर्गत धोवाटिकरा ऊपर टोला निवासी नरेश महतो के पुत्र मुन्ना कुमार महतो शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बाइक से सिल्ली से घर जा रहा था। इसी बीच मिजरा के समीप संतुलन बिगड़ने के कारण विपरीत दिशा से आ ऑटो से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...