मोतिहारी, सितम्बर 23 -- मोतिहारी। शहर के बरियारपुर के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के गोखूला गांव निवासी अवध किशोर सिंह (47) थे। सदर अस्पताल में मौत की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...