गोंडा, अक्टूबर 22 -- रुपईडीह, संवाददाता। मंगलवार शाम क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाया गया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक देख लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा आर्यनगर में शिवानी सोनी पुत्री मुकेश कुमार सोनी उम्र करीब 5 वर्ष अपने घर के पास मंगलवार शाम गोला पटाखा दाग रही थी। इसी बीच कौड़िया से आर्य नगर की तरफ जा रही मोटरसाइकिल सवार ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी ओर खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया पिपरा चौबे के निवासी राम भारत चतुर्वेदी पुत्र सदानंद चतुर्वेदी उम्र 46 वर्ष आर्यनगर बाजार से मजदूरी कर अपने घर वापस जा...