जामताड़ा, नवम्बर 2 -- सड़क दुर्घटना में बच्चा घायल, सीएचसी नाला में इलाज के दौरान मौत नाला, प्रतिनिधि। नाला-अफजलपुर मुख्य सड़क स्थित आसनजुड़ी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में कुंडहित के सुलुंगा निवासी दयामय मंडल, उसकी पत्नी रुपाली मंडल, 2 वर्षीय बच्चा पिंटू मंडल घायल हो गए। घटना शाम लगभग 5 बजे की है। तत्पश्चात किसी तरह से दुर्घटना में घायल 2 वर्षीय बच्चा पिंटू सहित सभी को सीएचसी नाला लाया गया। जहां परिजनों का आरोप है कि इलाज हेतु लगभग साढ़े 5 बजे पहुंचने के बाद कोई चिकित्सक मौजूद नही था। चिकित्सक के आने में विलंब हुआ। जिससे बच्चे की मौत हो गई। गौरतलब है कि बच्चे के सिर के पीछे वाले भाग में गंभीर चोट लगी थी। सीएचसी नाला परिसर में आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने हेतु पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। ज...