अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- बरला, संवाददाता। रामघाट रोड स्थित गीतांजलि अस्पताल में कार्यरत एक युवा फिजियोथेरेपिस्ट की शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ड्यूटी पर जाते समय गाय को बचाने के प्रयास में वह अपनी बाइक से सड़क पर गिर गया और सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर कुचल गया। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर आबिद सैफ़ी पुत्र वसीर खाँ उम्र 32 वर्ष रामघाट रोड पर स्थित गीतांजलि अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर कार्यरत था । वह मूल रूप से फ़तेहपुर, थाना सिकंदराराऊ का निवासी था और वर्तमान में छर्रा में किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार की सुबह, आबिद सैफ़ी अपनी बाइक से अस्पताल ड्यूटी के लिए जा रहा था। जब वह ...