गंगापार, मई 11 -- प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर गधियाव गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार प्रधानाचार्य को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठा उनका बेटा गंभीर रूप से घाल हो गया। 52 वर्षीय कृष्ण मोहन पांडेय पुत्र ब्रह्मदेव पांडेय निवासी कुशहा, जिगना, मिर्जापुर रविवार सुबह करीब आठ बजे बाइक से बेटे 35 वर्षीय आनंद पांडेय के साथ घर जा रहे थे। अभी वह करछना थाना क्षेत्र गधियाव गांव के समीप पहुंचे ही थे कि मेजा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक कार के अगले हिस्से जा घुसी और बाइक चला रहे प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र आनंद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी करछ...