जौनपुर, दिसम्बर 19 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर से सटे गांव कोरमलपुर में गुरुवार की रात में बाइक से नगर में लौट रहे पैथोलॉजी संचालक को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में संचालक की मौत हो गई और और पुत्र घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव चकमहिता निवासी 46 वर्षीय राकेश यादव पुत्र राजाराम यादव नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में अपनी पैथालॉजी चलाते थें। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ही किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार की रात में पैथोलॉजी बंद कर अपने 13 वर्षीय बेटे आर्यन के साथ गांव गए थे। गांव से देर रात लौटते समय पिता पुत्र अभी जौनपुर रायबरेली हाईवे पर स्थित कोरमलपुर गांव के निकट पहुंचे थे कि कोहरे के कारण सामने से आ रही कार से आमने सामने जोरदार टक्...