गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- -उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के सलेमगढ़ एनएच 27 पर हुआ हादसा -स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पडरौना भेजा कुचायकोट,एक संवाददाता। विशंवभरपुर थाने के तिवारी मटिहनिया गांव के निवासी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिशु शुक्ल की सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर शाम मृत्यु हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के सलेमगढ़ एनएच 27 पर हुई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पडरौना स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि शिशु शुक्ल किसी काम से यूपी गए थे और शाम को घर लौट रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित साइकिल चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे वे एक अन्य वाहन से टकरा गए। इस दुर्घटना में उनकी घटनास्थल पर...