अयोध्या, जुलाई 29 -- बीकापुर। बस की चपेट में आने से युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक बस चालक के विरुद्ध दुर्घटना करने का मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरो माफी निवासी जगदीश प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र अमित कुमार 22 जुलाई को सुबह करीब 8:30 बजे बाइक लेकर बीकापुर बाजार जा रहा था। बीकापुर जाना बाज़ार मार्ग पर भवानी का थाना मोड़ अहिरन का पुरवा स्थान पर बस चालक द्वारा लापरवाही से बस चलाते हुए उनके पुत्र अमित कुमार तथा उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में उनके पुत्र अमित कुमार को गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...