बोकारो, दिसम्बर 9 -- रविवार को देर शाम तलगड़िया ओएनजीसी मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बनगड़िया ओपी क्षेत्र के पर्वतपुर सिंह टोला निवासी कैलाश सिंह और कृष्णा सिंह है। मृतक के स्वजनों ने आरोप लगाया कि ओएनजीसी के अधीन कार्यरत लक्ष्या पावरटेक के स्कॉर्पियो वाहन के टक्कर से दोनों की मौत हुई है। परिजनों ने सोमवार को सुबह सात बजे पिता और पुत्र का शव सड़क के किनारे बरामद कर इसे मुआवजा की मांग को लेकर ओएनजीसी के नव निर्माणाधीन जीसीएस प्लांट के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही आक्रोशित लोगों ने चास तालगड़िया पथ को बनगड़िया ओपी के समीप भी जाम कर दिया गया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पर्वतपुर निवासी मृतक कैलाश सिंह और उनके पुत्र कृष्णा सिंह शादी पार्टी के लिए जा रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही...