पाकुड़, जुलाई 13 -- सड़क दुर्घटना में पाकुड़ के युवक की बंगाल में मौत, एक घायल - ट्रक में उपचालक था मृतक हाजीकुल, सलाउद्दीन था चालक... पाकुड़। प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में पाकुड़ एक युवक की मौत रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा बाइपास मुख्य सड़क पर हुई है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया अंजना गांव निवासी हाजीकुल शेख व घायल युवक की पहचान सलाउद्दीन शेख के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन शेख ट्रक चालक है जबकि हाजीकुल शेख उप चालक है। दोनों पाकुड़ स्थित माइंस से गिट्टी लोड कर पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार जा रहे थे। गिट्टी लोड ट्रक की रफ्तार काफी तेज रहने से मालदा के बाइपास सड़क किनारे खड़ी एक टेलर को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे ट्रक सड़क पर ही पलट गया और वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो...