गया, मई 8 -- सरबहदा थाना क्षेत्र के खुखड़ी गांव के सिद्धेश्वर मिस्त्री के 23 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में वजीरगंज में हो गई। गौरतलब है कि पप्पू कुमार गांव के ही संजय शर्मा के पुत्र अमन कुमार की बारात जा रहा था। इसी बीच वजीरगंज में ट्रक की चपेट में आने से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ में रहे एक युवक का मगध मेडिकल में इलाज कराया जा रहा है। जदयू नेता औरंगजेब आलम ने मगध मेडिकल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को पप्पू का शव उसके घर लाया गया। शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मृतक के घर इकट्ठा हो गये और परिजनों को ढांढ़स...