हजारीबाग, जनवरी 15 -- पदमा(हजारीबाग)। प्रतिनिधि एनएच 33 पदमा थाना के समीप पदमा गेट पर गुरुवार शाम पांच बजे सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही से हज़ारीबाग की ओर जा रही बुलेट चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क पार कर रहे जैप -7 के एसआई अनिल पासवान को सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद जैप -7 के एसआई के साथ बुलेट पर सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे। बुलेट में एक महिला समेत तीन लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 57 वर्षीय जैप के एसआई अनिल पासवान एवं महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही पदमा थाना प्रभारी संचित कुमार दुबे मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा। जहां इलाज से पहले एसआई अनिल पासवान की मौत की पुष्टि कर दी गयी। वहीं महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पदमा स्थित जैप संस्थ...