देवघर, दिसम्बर 9 -- सारवां। थाना अंतर्गत देवघर-सारठ मुख्य मार्ग के घोरपरास के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार मैजिक ने पीछे से एक टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में टोटो असंतुलित होकर पलट गई। जिससे टोटो सवार मदनकट्टा निवासी पति पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में 42 वर्षीय संजय मुसहर एवं उनकी 30 वर्षीया पत्नी चुनकी देवी व 18 वर्षीय सोनू कुमार पिता दिलीप मुसहर शामिल है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में किया गया। साथ ही बेहतर उपचार के लिए सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि मदनकट्टा निवासी संजय अपने परिवार के साथ पैर का इलाज कराने देवघर गया था। इलाज कराकर टोटो से घर लौट रहा था। अचानक घोरपरास के समीप पीछे से एक मैजिक ने टोटो में जोरदार टक्...