मोतिहारी, जून 1 -- चकिया,एक संवाददाता। पीपरा थाना क्षेत्र के एनएच पर महुअवा के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना में थाना क्षेत्र के चकवारा गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी अंशू देवी की मौत हो गयी। दोनों पति-पत्नी किसी उत्सव में भाग लेकर चकवारा स्थित अपने घर को लौट रहे थे तभी उनके साथ इतना दर्दनक हादसा हो गया। मृतक को एक पुत्री लक्ष्मी कुमारी है। इन दोनों के मृत्यु के बाद अब इनके परिवार में अब केवल एक दादा और एक पोती रह गई है। इस हदसे के बाद मृतक के पिता और पुत्री का हाल काफी बुरा है वृद्ध पिता का अब एक ही आवाज आ रही है अब हम किसके सहारे जिएंगे,अब हमें कौन देखेंगा, मेरा और मेरी पोती का सहारा कहां चला गया ? बेटी की आवाज यही है मुझे छोड़कर मम्मी-पापा आप कहां चले गए? इन दोनों दादा...