दुमका, नवम्बर 19 -- नोनीहाट प्रतिनिधि। दुमका-हंसडीहा मुख्य पथ पर नोनीहाट बस स्टैंड के पास एक सड़क दुर्घटना में एक कारोबारी की मौत हो गई है। घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है। मृतक नोनीहाट के प्रसिद्ध व्यवसायी सचिन अग्रवाल के पिता विष्णु अग्रवाल है और वे दूध के व्यवसाय थे। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। घटना के विषय में जानकारी के अनुसार विष्णु अग्रवाल प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की सुबह सुधा दूध लेने बस स्टैंड पहुंचे थे, जहां दूध की गाड़ी से दूध लेते वक्त दुमका की ओर से एक सब्जी लदी पिकअप गाड़ी ने धक्का मार दिया और चालक वाहन को लेकर भागलपुर की ओर भाग गई। विष्णु अग्रवाल बीच सड़क पर गिर गए। उनके माथे पर चोट लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विष्णु अग्रवाल के पुत्र सचिन अग्रवाल किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मधुपु...