देवघर, मई 11 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव के तिरछी मोड़ समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पीठुवाडीह निवासी 27 वर्षीय सुरेश तुरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अकेले बाइक में सवार होकर जा रहा था। इसी क्रम में कुशमाहा गांव के समीप तिरछी मोड़ के समीप सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मारगोमुंडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। जहां परिजनों के आने के पश्चात पुलि...