बरेली, दिसम्बर 8 -- रिठौरा। सोमवार को पति के साथ स्कूटी से बरेली जा रही नगर पंचायतकर्मी की पत्नी को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना में उकी मौत हो गई। कस्बे की मोहल्ला नई बस्ती निवासी अरविंद वर्मा नगर पंचायत रिठौरा में ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। सोमवार को वे किसी काम से अपनी पत्नी नीलम वर्मा के साथ स्कूटी से बरेली की ओर जा रहे थे। कस्बे से निकलते ही पीलीभीत हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे रोड पर गिर गईं। जिसके बाद वाहन उन्हें कुचलकर निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीलम के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं। नीलम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...