बांका, जून 28 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव के समीप बकरी बचाने में बाइक सवार दो शिक्षक जख्मी हो गए। प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोरगामा के प्रधानाचार्य शंकर प्रसाद चौधरी ने बताया कि वह स्कूल के सहायक शिक्षक पंकज कुमार के साथ बाइक से फल खरीदने अमरपुर बाजार आए थे। बाजार से वापस लौटने के क्रम में सिझुआ गांव के समीप अचानक बकरी दौड़ गई। उसे बचाने में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा दोनों बाइक से गिर कर जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा पंकज कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। इस घटना में सिझुआ गांव के आदित्य कुमार भी चोटिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...