गोड्डा, फरवरी 17 -- गोडडा। पिरोजपुर-भगैया मुख्य मार्ग पर धमड़ी स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा आज शाम हुई जब एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सवारियों से टकरा गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...