छपरा, नवम्बर 11 -- तरैया, एक संवाददाता। तरैया में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सुरबधा गांव निवासी रजनीश कुमार और दिलकश कुमार के रूप में हुई है। दोनों का उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तरैया में दलहन, तिलहन व गेहूं के बीज वितरण की शुरुआत तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के ई-किसान भवन परिसर में किसानों के बीच दलहन, तिलहन और गेहूं के बीजों का वितरण शुरू किया गया है। इस संबंध में कृषि पदाधिकारी अजय कुमार रौठर एवं समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि हरा मटर 12 क्विंटल 80 किलोग्राम, मसूर 21 क्विंटल 12 किलोग्राम, पीला मटर 6 क्विंटल और तोड़ी 1 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत 20 किलोग्राम के 150 पैकेट किसान...